ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाविधवा महिलाएं पुत्री की शादी को आवेदन करें

विधवा महिलाएं पुत्री की शादी को आवेदन करें

पति की मृत्योपरान्त निराश्रित महिला सहायक अनुदान विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं की एक पुत्री के विवाह को दस हजार रुपये की सहाता दी...

विधवा महिलाएं पुत्री की शादी को आवेदन करें
हिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 20 Sep 2019 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पति की मृत्योपरान्त निराश्रित महिला सहायक अनुदान विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं की एक पुत्री के विवाह को दस हजार रुपये की सहाता दी जएगी।

किसी भी जाति की विधवा कार्यालय से पेंशन प्राप्त कर रही हो। वह वर्ष 2019-20 में अपनी पुत्री की शादी की जा चुकी हो। 31 मार्च 2020 तक शादी होनी हो। वह अतिशीघ्र जिला प्रोबेशन कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आवेदन प्राप्त करा दे। जॉचोपरान्त जिलाधिकारी से अनुदान स्वीकृत कराया जा सके। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अबुल कलाम ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें