आतंकियों को मिट्टी में मिलते देख विहिप ने दीपमालाएं जला व्यक्त की खुशी
Etah News - गुरुवार को विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसके तहत 26 पर्यटकों की हत्या का बदला लिया गया।...

गुरुवार को विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों को भारतीय सेना द्वारा नेस्तोनाबूत करने पर हर्ष व्यक्त किया। शहीद पार्क पहुंच दीप मालाएं जलाने के साथ भारत माता के जयघोष लगाते हुए भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को सलाम किया। कार्यक्रम के दौरान ब्रज संभाग प्रभारी दिलीप पचौरी बिट्टू एवं जिला अध्यक्ष प्रभात कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रुप से बताया कि 22 मई को जम्मू-कश्मीर की बेसरन घाटी में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कायराना हमला कर हमारे 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। उनकी मौत का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और आतंकवाद से ले लिया है।
सेना के इस शौर्य एवं पराक्रम को देखने के साथ मृतक पर्यटकों को सज्जी श्रद्धांजिल मिलने पर शहीद पार्क में दीप मालाए जलाई गई है। आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया है। संगठन जिला महामंत्री संजीव चौहान, युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र भाती, जिला मंत्री मुकेश शर्मा, राजवीर सिंह, पप्पू भैया, नगर अध्यक्ष सौरभ सोलंकी, अमित जैन, रिंकू शर्मा, मोहित पाठक, नितिन तिवारी, विक्रांत पचौरी, अवनीश गुप्ता, हिमांशु अस्थाना, कविता कुमारी, प्रीति, निहारिका भदोरिया, अविनाश शर्मा, नीरज गुप्ता, अवधेश गुप्ता, सुमित कुलश्रेष्ठ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।