नूंहखेड़ा में फैला वायरल फीवर-उल्टी-दस्त रोग, पांच दिन में तीन की मौत
Etah News - ब्लॉक अवागढ़ के गांव नूंहखेड़ा में वायरल फीवर फैल गया है। पांच दिन में तीन रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक गांव नहीं पहुंची है। गांव के लोग नाराज हैं और चेतावनी दे रहे...

ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र के गांव नूंहखेड़ा में वायरल फीवर फैल गया है। घर-घर बीमारों की चारपाई बिछी हुई है। पांच दिन में वायरल फीवर से तीन रोगियों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुली है। अभी तक गांव में स्वास्थ्य टीम न पहुंचने से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने जल्द स्वास्थ्य टीम न पहुंचने पर पीएचसी अवागढ़ का घेराव करने की चेतावनी दी है। ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र के कस्बा नूंहखेड़ा एक बड़ी आबादी वाला गांव है। बीते करीब एक सप्ताह से कस्बा में उल्टी-दस्त, टायफायड, वायरल फीवर, मलेरिया, डेंगू की बीमारियां पांव पसार रही हैं।
हालात इतने बदतर हैं घर-घर में मरीजों की चारपाई बिछी हुई हैं। शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिसमें कोई मरीज नही हो। अनेक घरों में दो, दो से अधिक मरीज भी हैं। पांच दिनों में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। वायरल फीवर में समय से उपचार न मिलने के कारण 50 वर्षीया शकुंतला देवी पत्नी रामखिलाड़ी बघेल, 55 वर्षीय पान कुंवरी पत्नी रनवीर सिंह यादव और 58 वर्षीय सांवले यादव पुत्र बाबूराम की झोलाछाप द्वारा उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा गांव में बुखार से पीड़ित लोगों की प्लेटलेटस कम होने पर झोलाछाप उनको मलेरिया, बुखार का उपचार देकर मनमानी फीस वसूल रहे हैं। पीएचसी अवागढ़ पर सूचना देने के बाद भी अभी तक गांव में कोई स्वास्थ्य टीम मरीजों की जांच एवं उपचार करने को नहीं आई है। इससे गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने जल्द टीम न आने पर पीएचसी अवागढ़ का घेराव करने की चेतावनी दी है। घर-घर बिछी वायरल फीवर-उल्टी-दस्त रोगियों की चारपाई कस्बा में राधेश्याम, संजय बघेल, पूरन सिंह, तालेवार सिंह, जयकरन, महेश चन्द्र, होरीलाल अहेरिया, देवेन्द्र जाटव, भगवान देवी, पुष्पादेवी, राजकुमारी, नेकराम, बसंती, भीकम, कल्लू खान, दिलीप कुमार वायरल फीवर शिकार बने है। सरकारी चिकित्सालय की सुविधा न होने पर यह मरीज झोलाछाप चिकित्सको, अवैध पैथोलॉजी में जांच एवं उपचार कराने को विवश हैं। जहां इनको वायरल फीवर के साथ-साथ जांच में डेंगू, मलेरिया निकालकर उपचार देने का काम किया जा रहा है। मौसमी बीमारियों के चपेट में पूरा कस्बा धीरे-धीरे आता जा रहा है। समय पर उपचार न मिलने से बीमार अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्र दूर, झोलाछाप से ले रहे उपचार कस्बा बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या पांच सौ से अधिक है। जिन्हें झोलाछाप का ही सहारा लेना पड़ रहा है। कस्बा में संचालित अवैध पैथोलॉजी की रिपोर्ट पर झोलाछाप मरीजों को उपचार दे रहे हैं। कस्बा के लोगों का कहना है कि उनके यहां से जलेसर, अवागढ़ और निधौलीकलां स्वास्थ्य केन्द्रों की दूरी 15 किलोमीटर से कम नहीं है। बीमार मरीज इतनी दूर उपचार कराने नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे कस्बा के झोलाछाप जमकर धंधा कर रहे हैं। वह मरीजों को मनमाने ढंग से उपचार कर फीस वसूली कर रहे हैं। चौबीस घण्टे में टीम नही आयी तो सीएचसी का घेराव भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि नूहखेड़ा सहित कई गांवों में वायरल, डेंगू, मलेरिया संक्रामक रोग बीते दो सप्ताह से काफी फैल रहे हैं। सूचना के बाबजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां नही आई है। उन्होंने चेतावनी दी हैं कि यदि 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर मरीजों की जांच कराकर दवा नहीं दी जाती है। तब वह अवागढ़ पीएचसी का घेराव करेंगे। नूंहखेड़ा में वायरल फीवर के रोगी बढ़ने की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर सोमवार को गांव में टीम भेजकर मरीजों की जांच करायी जाएगी। जांच में डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव मिलने वाले रोगियों को सीएचसी भेजकर उपचार दिलाया जाएगा।-डा. बृजेश कुमार, एमओआईसी, सीएचसी चुरथरा, एटा। नूंहखेड़ा में बुखार रोगी बढ़ने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गई है। स्वास्थ्य टीम गांव में जांच, उपचार देने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। गांव में तीन लोगों की मौत होने के संबंध में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वह इस बारे में जल्द जानकारी करायेंगे।-डा. रामसिंह, कार्यवाहक सीएमओ, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




