नगला काजी में गंदगी और जलभराव से ग्रामीण का हाल बेहाल
Etah News - गांव नगला काजी में गंदगी और जलभराव से लोग परेशान हैं। गांववासियों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जलभराव के कारण लोगों को गांव में आने-जाने में कठिनाई हो रही है।...

ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला काजी में गंदगी और जलभराव से गांव वासियों का बुराहाल बना हुआ है, जिससे गांव में संचारी रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है। इस समस्या को देखते हुए गांव के सैकड़ों बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, बाबजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एटा-सकीट मार्ग पर पड़ने वाले गांव नगला काजी में गंदगी का अंबार लगा होने के साथ जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इसके कारण लोगों को गांव में अंदर तक पहुंचने में जलभराव व गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। दोहिया वाहन भी मार्ग से नही निकल पा रहे है।
गांव वासियो ने अनेकों बार ग्राम प्रधान से शिकायत की हैं, लेकिन एक बार भी कोई सुनवाई नही हो सकी है। गांव के लोगों के कहना है कि गंदगी और जलभराव से नगला काजी के लोग नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर बने हुए है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नितिन कुमार का कहना है कि गांव का मुख्य मार्ग तो सही है लेकिन गांव से ही जुड़ा हुआ शंकर गढ़ के लिए कच्चा चक मार्ग बना हुआ है। यह चक मार्ग होने के कारण मार्ग को बनवाने के लिए समस्या आ रही है। क्योंकि ग्राम पंचायत के पास इतना बजट नहीं हैं। इससे मार्ग का निर्माण हो सके। मार्ग को बनवाने के लिए मंडी समिति, पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों से मांग की गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




