हाईमास्क लाइटों की रोशनी से जगमग हुआ गांव पिपहरा
ग्राम पंचायत निधि से पिपहरा को रोशन करने के लिए हाईमास्क लाइट लगाते ही गांव दूधिया रोशनी से जगमग होने...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 11 Nov 2022 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें
ग्राम पंचायत निधि से पिपहरा को रोशन करने के लिए हाईमास्क लाइट लगाते ही गांव दूधिया रोशनी से जगमग होने लगा।
बसुंधरा संवादाता के अनुसार ब्लॉक निधौलीकलां की ग्राम पंचायत पिपहरा की प्रधान बेबी देवी के प्रतिनिधि साहब सिंह ने बताया कि गांव में शाम होते ही रोशनी कम होने की शिकायत ग्रामवासी करते थे, जिसको लेकर उन्होंने 80 हाईमास्क लाइटें पूरे गांव में लगवाई है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ग्रामवासियों की मांग पर ही मार्गों को सीसी कराया गया है। गांव में विकास कार्य होने पर संदीप कुमार, सलीम खां, रामवीर, नन्नू सिंह, ताहिर खां, जमील खां, असलम खां, कुलदीप, हबीब खां ने खुशी जतायी है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
