अवागढ़ किला में विजयदशमी पर दशहरा महोत्सव का हुआ आयोजन
Etah News - युवराज अम्बरीश पाल सिंह ने विजयदशमी पर्व पर किला परिसर में धूमधाम से समारोह मनाया। कार्यक्रम में शस्त्र पूजन, क्षत्रिय सम्मेलन और सहभोज का आयोजन हुआ। राजस्थान से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ...

युवराज अम्बरीश पाल सिंह ने विजयदशमी पर्व पर किला परिसर में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह के समय शस्त्र पूजन कार्यक्रम, क्षत्रिय सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। दोपहर दो बजे के बाद से सभी आगंतुकों के साथ सहभोज कार्यक्रम किया गया। किला में आयोजित विजयदशमी पर्व कार्यक्रम में युवराज अम्बरीश पाल सिंह के आमंत्रण पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। राजस्थान से आए कलाकारों ने दशहरा महोत्सव को और भी भव्य बना दिया। कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अनिरुद्ध पाल सिंह, अपराजिता कुमारी, नगर पंचायत अध्यक्ष अवागढ़ ठाकुर महेश पाल सिंह, योगेंद्र पाल सिंह योगी, भाजपा नेता राजेश वार्ष्णेय, किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह, भाजपा नेता पवेंद्र सिंह पम्मी ठाकुर, अखंड प्रताप सिंह, रीटू ठाकुर, दर्शन पाल सिंह बंटू, धर्मेंद्र राघव, डॉ. मनीष सिंह, आरबीएस कॉलेज आगरा, राजमाता अनंत कुमारी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अवागढ़ का भी स्टाफ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




