Vijayadashami Celebration Akhil Bharatiya Kshatriya Mahasabha Honors Talented Kshatriyas क्षत्रिय समाज हमेशा करता आया देश-धर्म, समाज और नारी की रक्षा , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsVijayadashami Celebration Akhil Bharatiya Kshatriya Mahasabha Honors Talented Kshatriyas

क्षत्रिय समाज हमेशा करता आया देश-धर्म, समाज और नारी की रक्षा

Etah News - विजयादशमी के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एटा क्लब में विराट क्षत्रिय मेधावी प्रतिभा सम्मान और शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह और पूर्व मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 4 Oct 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
क्षत्रिय समाज हमेशा करता आया देश-धर्म, समाज और नारी की रक्षा

विजयादशमी महापर्व के मौके पर शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जीटी रोड स्थित एटा क्लब में विराट क्षत्रिय मेधावी प्रतिभा सम्मान एवं शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्य अतिथियों ने कार और बाइक शो किया। सर्व समाज ने जोरदार स्वागत किया। क्षत्रिय सम्मेलन में पूर्व सांसद/भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह, पूर्व केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इन अतिथियों का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान बबलू एवं ठाकुर देव सोलंकी, प्रमुख महामंत्री ठाकुर सुधीर चौहान, उमेश पुंढीर समेत महासभा के तमाम पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट करने के साथ फूल मालाए पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

बृज भूषण सिंह शरण ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने उद्बोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोग काया दूसरा खुश पास है माया, अगर शरीर स्वस्थ होगा ताकत, शिक्षा और धन सभी सांसारिक सुख अपने आप आ जाएंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, अर्जुन, कर्ण, महाराणा प्रताप, प्रथ्वीराज सिंह चौहान आदि महापुरुषों का समाज है। समाज के बच्चों को उन सभी की गौरव गाथाओं को जरुर पढ़ना चाहिए। आगरा खंड स्नातक एमएलसी ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम भगवान राम, कृष्ण के उपासक और प्रथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप जैसे शूरवीरों के वंशज हैं। हमारे पूर्वज देश और समाज को एक मुट्टी लेकर चले, वहीं आज समाज भी कर रहा है। किसान नेता पवन ठाकुर ने कहा कि क्षत्रियों की संख्या काफी अच्छी है। जिले में क्षत्रिय संक्रीय है। भाकियू भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि समाज को वीरशिरोमणि सभी के भगवान और आदर्श श्रीराम के बताए आदर्शों पर चलना होगा। सभी जाति समाज का सम्मान करना होगा। पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, अवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष महेश पाल सिंह, कवि गौरव चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामत्री विजेंद्र सिंह गौर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जैथरा विजेंद्र सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिकंद्राराऊ विधायक यशपाल सिंह चौहान ने और संचालन डॉ. ऋषि चौहान ने किया। संगठन के जिलाध्यक्ष ने समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। दीपक चौहान, धीरेंद्र सिंह सोलंकी, अनुज प्रताप सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह राठौर, उमेश सोलंकी, सुधीर राघव, सुनील परमार, धीरेंद्र सिंह चौहान, आशीष जादौन, शैलेंद्र सोलंकी, असीम सोलंकी, राहुल सिंह चौहान, वीरेश राघव, डॉ. अमन चौहान, डॉ. रवेंद्र चौहान, वीरेंद्र गहलौत, शिवाजी चौहान, मनोज देवी सोलंकी, मंजू अजय राठौर, राजकुमारी चौहान, निशा चौहान, नीतू चौहान, रेखा चौहान, यशोराज लक्ष्मी सिसौदिया, राजवाला राठौर, नीलम चौहान आदि हजारों क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।