VHP and Bajrang Dal Conducts Shourya Diksha Yatra with 400 Youths Taking Trishul Initiation बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा में युवाओं ने ली त्रिशुल दीक्षा , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsVHP and Bajrang Dal Conducts Shourya Diksha Yatra with 400 Youths Taking Trishul Initiation

बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा में युवाओं ने ली त्रिशुल दीक्षा

Etah News - विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नगर में शौर्य-दीक्षा जागरण यात्रा का आयोजन किया, जिसमें 400 युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा ली। यह यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 29 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on
बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा में युवाओं ने ली त्रिशुल दीक्षा

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने नगर में शौर्य-दीक्षा जागरण यात्रा धूमधाम से निकाली। यात्रा में 400 युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा ली। विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री सुशील कुमार ने बताया कि बजरंग दल ने हिंदुओं को जागृत करने के लिए माह दिसंबर में प्रत्येक वर्ष जिला, नगर, कस्बा में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाती है। जिला महामंत्री शिवांगी गुप्ता ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा के उपरांत नगर के 400 युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा ली है।

शौर्य जागरण यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर गोविंद बगीची से प्रारंभ होकर वायपास रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची। जहां से तहसील रोड, शेरगंज, बड़ा बाजार, नाला बाजार, मंडी जवाहरगंज, ब्लॉक कॉलोनी, महावीरगंज, निधौली चौराहा होती हुई मां गायत्री शक्तिपीठ पर संपन्न हुई। शौर्य जागरण यात्रा में युवाओं के हाथों में तलवार और त्रिशूल नजर आए। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय, आकाश गुप्ता, रूपम गुप्ता, अजय ठाकुर, कुशल गोयल, अटल बिहारी वार्ष्णेय, भारत गुप्ता, प्रियांशु कुशवाहा, विक्की ठाकुर, लकी मल्होत्रा, राहुल, रमेश बुंदेला, नवीन गुप्ता, ललित वार्ष्णेय, अनिल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।