यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 92 केन्द्रों की अंतिम सूची की गई जारी
Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 92 परीक्षा केन्द्रों की अंतिम सूची जारी की गई है। 15 फरवरी से परीक्षा का आयोजन नकलविहीन रूप से कराने के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं। इस बार 57,108 परीक्षार्थियों ने...

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के आयोजन के लिए बोर्ड ने मंगलवार को 92 परीक्षा केन्द्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। बोर्ड से जारी हुई सूची में शामिल स्कूलों में 15 फरवरी से शांतिपूर्वक नकलविहीन परीक्षा आयोजन कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड से डीएम की अध्यक्षता वाली समिति से निस्तारित की गई आपत्ति, प्रत्यावेदन रिपोर्ट के आधार पर 11 नए परीक्षा केन्द्र और बनाए गए हैं। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजन के लिए 92 केन्द्रों की सूची जारी की गई है। बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनाए गए स्कूलों में 13 राजकीय विद्यालय, 44 सहायता प्राप्त और 35 वित्तविहीन विद्यालयों को शामिल किया गया है। दो राजकीय विद्यालय से केन्द्र काटे गए है। नई सूची में तीन सहायता प्राप्त विद्यालय, 10 वित्तविहीन विद्यालय नये केन्द्र बनाए गए हैं। इस तरह जनपद में 92 केन्द्रों पर 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षा आयोजित करायी जाएगी।
ब्लॉक शीतलपुर में 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें चार राजकीय, छह सहायता प्राप्त, चार वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं। ब्लॉक मारहरा में नौ परीक्षा केन्द्रों में एक राजकीय, पांच सहायता प्राप्त, तीन वित्तविहीन, ब्लॉक निधौलीकलां में 12 परीक्षा केन्द्रों में तीन राजकीय, पांच सहायता प्राप्त और चार वित्तविहीन, ब्लॉक सकीट में 11 परीक्षा केन्द्रों में एक राजकीय, पांच सहायता प्राप्त और पांच वित्तविहीन, ब्लॉक जैथरा में 15 परीक्षा केन्द्रों में छह सहायता प्राप्त, नौ वित्तविहीन, ब्लॉक जलेसर 10 में से एक राजकीय, चार सहायता प्राप्त, पांच वित्तविहीन, ब्लॉक अवागढ़ में छह परीक्षा केन्द्रों में चार सहायता प्राप्त, दो वित्तविहीन, ब्लॉक अलीगंज में 15 परीक्षा केन्द्रों में तीन राजकीय, सात सहायता प्राप्त, पांच वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड से जारी की गई केन्द्रों की अंतिम सूची में छात्र-छात्राओं का भी आवंटन किया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जनपद में 57,108 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। उसमें हाईस्कूल के 28,614 और इंटरमीडिएट के 28494 परीक्षार्थी शामिल हैं।
गतवर्ष से इस बार 961 अधिक परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
गतवर्ष बोर्ड परीक्षा 2024 में जनपद के 56,147 बोर्ड परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें हाईस्कूल के 31,297 और इंटरमीडिएट के 25,174 परीक्षार्थियों शामिल रहे थे। जबकि बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 57,108 बोर्ड परीक्षार्थियों में हाईस्कूल के 28,614 और इंटरमीडिएट के 28494 परीक्षार्थी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।