यूनिसेफ से जारी नवम्बर माह की रैंकिंग में जनपद एटा का प्रदेश में दूसरा स्थान
Etah News - यूनिसेफ की नवंबर माह की रैंकिंग में एटा ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि अक्टूबर में टीकाकरण में जनपद को पांचवा स्थान मिला था। डीएम ने जिले के 100...

यूनिसेफ से जारी की गई नवंबर माह की रैंकिंग में एटा का प्रदेश में द्वितीय स्थान रहा है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया गत माह अक्तूबर में टीकाकरण में जनपद को पांचवा स्थान मिला था। टीम से किए जा रहे कार्य की नवंबर में लगातार समीक्षा की गई। टीम की कड़ी मेहनत से टीकाकरण की प्रगति में सुधार हुआ है। डीएम ने टीकाकरण वीएचएनडी सत्रों में हो रहे लगातार सुधार के लिए जनपद की पूरी टीम को बधाई दी है। डीएम ने टीकाकरण में सुधार के लिए जिले के 100 अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के लिए तैनात किया है। वह लगातार अपने आवंटित ग्रामों में जाकर वीएचएनडी टीकाकरण की समीक्षा कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि यूनीसेफ एक स्वतंत्र संस्था है। यूनीसेफ ने वीएचएनडी सत्रों पर 21 महत्वपूर्ण इंडीकेटर पर मॉनीटरिंग की जाती है, जिसमें टीकाकरण स्थल पर एएनएम के सामान बजन मशीन, वीपी मशीन, यूरिन टेस्ट किट, हीमोग्लोबिन, एचआईवी किट, सैम बच्चों के उपचार के लिए छह प्रकार की दवाएं, गर्भवती महिलाओं की पेट जांच एवं आईसीडीएस विभाग के लिए बच्चों की बजन मशीन, इफ्रेन्टोमीटर बच्चों की लंबाई के लिए, स्टेंडियोमीटर सामानों की उपलब्धता एवं सर्विस की मॉनीटरिंग की जाती है।
डीएम प्रेम रंजन सिंह के आदेशानुसार जनपद में लगभग 1600 टीकाकरण स्थलों के निरीक्षण के लिए 100 जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। इन अधिकारियों के प्रत्येक बुधवार, शनिवार को प्रातः 09 बजे से सांय 04 बजे तक ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल पंचायत भवन, बेसिक प्राथमिक स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, सचिवालय, एएनएम सेंटर पर टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।