UNICEF Ranking Eta District Achieves Second Place in Vaccination Efforts यूनिसेफ से जारी नवम्बर माह की रैंकिंग में जनपद एटा का प्रदेश में दूसरा स्थान , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUNICEF Ranking Eta District Achieves Second Place in Vaccination Efforts

यूनिसेफ से जारी नवम्बर माह की रैंकिंग में जनपद एटा का प्रदेश में दूसरा स्थान

Etah News - यूनिसेफ की नवंबर माह की रैंकिंग में एटा ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि अक्टूबर में टीकाकरण में जनपद को पांचवा स्थान मिला था। डीएम ने जिले के 100...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 3 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on
यूनिसेफ से जारी नवम्बर माह की रैंकिंग में जनपद एटा का प्रदेश में दूसरा स्थान

यूनिसेफ से जारी की गई नवंबर माह की रैंकिंग में एटा का प्रदेश में द्वितीय स्थान रहा है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया गत माह अक्तूबर में टीकाकरण में जनपद को पांचवा स्थान मिला था। टीम से किए जा रहे कार्य की नवंबर में लगातार समीक्षा की गई। टीम की कड़ी मेहनत से टीकाकरण की प्रगति में सुधार हुआ है। डीएम ने टीकाकरण वीएचएनडी सत्रों में हो रहे लगातार सुधार के लिए जनपद की पूरी टीम को बधाई दी है। डीएम ने टीकाकरण में सुधार के लिए जिले के 100 अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के लिए तैनात किया है। वह लगातार अपने आवंटित ग्रामों में जाकर वीएचएनडी टीकाकरण की समीक्षा कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि यूनीसेफ एक स्वतंत्र संस्था है। यूनीसेफ ने वीएचएनडी सत्रों पर 21 महत्वपूर्ण इंडीकेटर पर मॉनीटरिंग की जाती है, जिसमें टीकाकरण स्थल पर एएनएम के सामान बजन मशीन, वीपी मशीन, यूरिन टेस्ट किट, हीमोग्लोबिन, एचआईवी किट, सैम बच्चों के उपचार के लिए छह प्रकार की दवाएं, गर्भवती महिलाओं की पेट जांच एवं आईसीडीएस विभाग के लिए बच्चों की बजन मशीन, इफ्रेन्टोमीटर बच्चों की लंबाई के लिए, स्टेंडियोमीटर सामानों की उपलब्धता एवं सर्विस की मॉनीटरिंग की जाती है।

डीएम प्रेम रंजन सिंह के आदेशानुसार जनपद में लगभग 1600 टीकाकरण स्थलों के निरीक्षण के लिए 100 जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। इन अधिकारियों के प्रत्येक बुधवार, शनिवार को प्रातः 09 बजे से सांय 04 बजे तक ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल पंचायत भवन, बेसिक प्राथमिक स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, सचिवालय, एएनएम सेंटर पर टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।