ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटापरौली में अवैध हथियारों बनाते दो सगे भाई पकड़े

परौली में अवैध हथियारों बनाते दो सगे भाई पकड़े

जैथरा पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। काफी संख्या में अवैध हथियार, उपकरण सहित दो आरोपियों को पकड़ा। दोनों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। परौली गांव अवैध तमंचा...

परौली में अवैध हथियारों बनाते  दो सगे भाई पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,एटाWed, 13 Sep 2017 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

जैथरा पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। काफी संख्या में अवैध हथियार, उपकरण सहित दो आरोपियों को पकड़ा। दोनों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। परौली गांव अवैध तमंचा बनाने के नाम से काफी कुख्यात है। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मंगलवार रात थानाध्यक्ष जैथरा इन्द्रेशपाल सिंह को सूचना मिली कि गांव परौली स्थित एक मकान में अवैध हथियार बनाए जा रहे है। सूचना पर सतर्क पुलिस स्वाट टीम प्रभारी शेर सिंह के साथ मिलकर गांव परौली स्थित एक मकान में छापा मारा। मौके से दो आरोपियों को पकड़ा। तलाशी लेने पर कमरे से 12 बने, 4 अधबने, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अरविन्द पुत्र रुपराम, भाई मनोज निवासी परौली थाना जैथरा बताया । बताया कि ऑर्डर मिलने पर वह तमंचे तैयार करते है। फिलहाल तो वह बेचने के लिए तमंचे बना रहे थे। इस दौरान एसएसपी ने टीम को पांच हजार रूपये के ईनाम से पुरस्कृत किया। इस दौरान एएसपी संजय कुमार, सीओ अशोक यादव मौजूद रहे। फेमस है परौली के तमंचे एटा। थाना जैथरा के गांव परौली के तमंचे पूरे देश में जाने जाते है। परौली के तमंचे की अलग ही मांग है। परोली के तमंचा लेने के लिए बाहर से लोग आते है। कई बार पुलिस की दबिश के बाद भी यह काम बंद नहीं हो सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें