ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाडिवाइडर पर ट्रोला चढ़ा , हादसा बचा

डिवाइडर पर ट्रोला चढ़ा , हादसा बचा

लोहे की सरिया लेकर जा रहा ट्रोला डिवायडर पर चढ़ गया। यह हादसा होते देख भगदड़ मच गई। इस हादसे में लोग बॉल-बॉल बच गए। यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। इसलिए सड़क पर आने जाने वालों की संख्या काफी कम...

डिवाइडर पर ट्रोला चढ़ा , हादसा बचा
हिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 31 May 2019 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहे की सरिया लेकर जा रहा ट्रोला डिवायडर पर चढ़ गया। यह हादसा होते देख भगदड़ मच गई। इस हादसे में लोग बॉल-बॉल बच गए। यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। इसलिए सड़क पर आने जाने वालों की संख्या काफी कम थी।

शुक्रवार को ट्रोला कासगंज की ओर जा रहा था। इसी समय ट्रोला के सामने ऑटो रिक्शा आ गया। ऑटो को बचाते समय ट्रोला का चालक संतुलन खो बैठा। ट्रोला हाईवे के डिवायडर पर चढ़ गया। ट्रोला की रफ्तार काफी तेज थी उसके आगे के पहिया निकलकर गिर गए। जैसे ही यह हादसा हुआ तो कस्बा के लोगों में भगदड़ मच गई। लोग इधर से उधर भागने लगे। करीब दस मिनट बाद ट्रोला खड़ा हो गया तब लोग मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के कोई चोट नहीं आई। मालूम हो कि कस्बा में चलने वाले ऑटो बिना किसी नियम के कहीं पर भी मोड देते है। इससे कई बार हादसे होने से बचे है। सब कुछ जानते हुए भी थाना पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें