ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटामेडिकल कालेज में 26 अगस्त से टेढ़े मेढ़े पंजे का इलाज संभव

मेडिकल कालेज में 26 अगस्त से टेढ़े मेढ़े पंजे का इलाज संभव

जन्मजात विकृति क्लब फुट (पैरों के टेढ़े मेढ़े पंजे) से ग्रसित बच्चों का निशुल्क इलाज मिरेकल फीट फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट (एमएफईसी) संस्था के...

मेडिकल कालेज में 26 अगस्त से टेढ़े मेढ़े पंजे का इलाज संभव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाWed, 24 Aug 2022 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जन्मजात विकृति क्लब फुट (पैरों के टेढ़े मेढ़े पंजे) से ग्रसित बच्चों का निशुल्क इलाज मिरेकल फीट फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट (एमएफईसी) संस्था के सहयोग से वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में क्लब फुट क्लीनिक में संभव होगा। 26 अगस्त से क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के लिए से लिए जिले में क्लब फुट क्लीनिक संचालित की जाएगी।

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नवनीत कुमार ने बताया कि क्लब फुट एक जन्मजात विकृति है। जिसमें बच्चे के पैर अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। ऐसे बच्चों को जल्दी ही पहचान कर जल्द से जल्द उनका इलाज किया जाना चाहिए। प्राचार्य ने बताया कि लाभार्थी प्रत्येक शुक्रवार को वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध चिकित्सालय पर ऑर्थो डिपार्टमेंट में स्थापित की जाने वाली क्लब फुट क्लीनिक पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क क्लब फुट का इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

मिरेकल फीट फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट की जिला प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव स्मृति ने बताया कि मिरेकल फीट फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट एक गैर सरकारी संगठन है। क्लब फुट की समस्या के उपचार के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ साझेदारी में काम करता है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में क्लब फुट क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें