सपोर्ट तार में आए करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
Etah News - गांव नगला वनी में सफाई करते समय सुखपाल उर्फ सल्लू (40) विद्युत पोल की सपोर्ट तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिवार ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित...

गांव नगला वनी में सफाई करते हुए युवक विद्युत पोल की सपोर्ट तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक की मौत हो गई। थाना राजा का रामपुर के गांव नगला वनी निवासी सुखपाल उर्फ सल्लू (40)पुत्र दिला सिंह के घर के बाहर विद्युत पोल लगा हुआ है जिसमें सपोर्ट तार भी निकला हुआ है। बारिश के चलते सपोर्ट तार में करंट आ रहा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि गुरुवार सुबह घर के बाहर सफाई कर रहे थे। सफाई करते समय सपोर्ट तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह अचेत हो गए। घरवाले घबरा गए और स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज लेकर पहुंचे।
चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




