ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटानई शिक्षा नीति व कृषि नीति का किया विरोध

नई शिक्षा नीति व कृषि नीति का किया विरोध

नई शिक्षा व कृषि नीति का विरोध करते हुए सोमवार को जनाधिकार पार्टी ने 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम रमाकांत वर्मा को...

नई शिक्षा नीति व कृषि नीति का किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 22 Dec 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नई शिक्षा व कृषि नीति का विरोध करते हुए सोमवार को जनाधिकार पार्टी ने 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम रमाकांत वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में पार्टी ने नई शिक्षा नीति को पिछड़े, दलित, मजदूर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाली बताया। सरकार की कृषि नीति को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापिस लेने की मांग की है।

भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह बघेल ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष कहा कि जनाधिकार पार्टी पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक व मजदूर वर्ग को उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान उनके साथ अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें