ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा में एक ही परिवार के तीन संक्रमित, न निकल सके बाहर

एटा में एक ही परिवार के तीन संक्रमित, न निकल सके बाहर

एक ही परिवार में तीन कोरोना पॉजिटिव निकलने से शहर में दिक्कत बढ़ेगी। शहर में दो और कोरोना पॉजिटिव निकलने का असर सोमवार को ईद के त्यौहार पर दिखाई दिया। हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों को आशंका है कि जिला...

एटा में एक ही परिवार के तीन संक्रमित, न निकल सके बाहर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाMon, 25 May 2020 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ही परिवार में तीन कोरोना पॉजिटिव निकलने से शहर में दिक्कत बढ़ेगी। शहर में दो और कोरोना पॉजिटिव निकलने का असर सोमवार को ईद के त्योहार पर दिखाई दिया। हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों को आशंका है कि जिला प्रशासन की ओर से सख्ती और पाबंदी लगाए जाने पर अधिक दिक्कत होगी।

सीएमओ डा. अजय अग्रवाल ने बताया कि होली मोहल्ला निवासी मृत कोरोना पॉजिटिव अकील अहमद के परिवार में पांच वर्षीय बेटी और भाई की पत्नी को कोरोना पॉजिटिव निकला है। उन्होंने बताया कि परिवार के चौदह लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी। उसमें से दो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बाकी 12 लोगों की जांच रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में पूर्व में ही कंटेनमेंट जोन बनाकर सर्वे कराया जा चुका है। सर्वे में भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं निकला है। दो और कोरोना पॉजिटिव निकलने पर भी हॉट-स्पॉट में पाबंदियां लगी रहेंगी।

दो कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हॉट-स्पॉट क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़ गई है। क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है। उससे सोमवार को ईद के त्योहार पर भी लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके। उससे लोगों को आशंका है कि शहर में कोरोना पॉजिटिव बढ़ने पर पाबंदियां बढ़ सकती हैं। प्रशासन आसपास के बाजार को बंद कराने की भी पहल कर सकता है। ताकि कोरोन वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े