ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाहाईटेंशन की चिंगारी से तीन बीघा गेंहू की फसल राख

हाईटेंशन की चिंगारी से तीन बीघा गेंहू की फसल राख

हाईटेंशन लाइन के तारों से उड़ी चिंगारी गेहूं की फसल में जा गिरी। तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाई। ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश...

हाईटेंशन की चिंगारी से तीन बीघा गेंहू की फसल राख
हिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 12 Apr 2019 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईटेंशन लाइन के तारों से उड़ी चिंगारी गेहूं की फसल में जा गिरी। तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाई। ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है।

थाना राजा का रामपुर के गांव कैला निवासी बिहारी लाल शाक्य, वीरेन्द्र सिंह ने छह बीघा गेहूं की फसल बटाई पर लेकर की थी। ग्रामीणों के अनुसार खेत के ऊपर से बिजली लाइन जा रही है। शुक्रवार को अचानक हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी गेहूं की फसल में जा गिरी। गेहूं की फसल में आग लग गई। तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। चीख-पुकार पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने दमकल को सूचना देते हुए खुद ही आग बुझाने में जुट गए। तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गेहूं की फसल में आग लगी है। दमकल के न पहुंचने पर भी ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें