एटा में कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले ही सौंप दिया शव
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती क्षयरोगी मृत किशोरी की कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को नैगेटिव आई है। जिला अस्पताल से जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही मृत किशोरी के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।...

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती क्षयरोगी मृत किशोरी की कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को नैगेटिव आई है। जिला अस्पताल से जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही मृत किशोरी के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती। उस स्थिति में दिक्कत हो सकती थी।
सोन्सा निवासी 15 वर्षीय क्षयरोगी विमलेश पुत्री बादाम सिंह को उसकी मां ने गुरुवार शाम को कोरोना की आशंका को लेकर जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। उसकी शुक्रवार दोपहर में आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई थी। गुरुवार को ही उसकी कोरोना जांच को सेंपल अलीगढ़ भेजा जा चुका था। उसके बाद मृत क्षयरोगी किशोरी का शव मोरचरी में रखवाया गया था। सोमवार को पूछे जाने पर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम गृह के फार्मासिस्ट ने बताया कि मृत क्षयरोगी किशोरी का शव दूसरे दिन ही उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शव सुपुर्द करते समय पोस्टमार्टम गृह कर्मचारियों ने उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आने का भी इंतजार नहीं किया। यदि क्षयरोगी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती। उस स्थिति में परिस्थिति विपरीत उत्पन्न हो जाती। जिला अस्पताल प्रशासन ने अपना पीछा छुड़ाने की मंशा से किशोरी का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
