ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाप्रशासन ने 72 बीघा सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई

प्रशासन ने 72 बीघा सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने तहसील क्षेत्र के ग्राम नकटई खुर्द में 1.08 करोड रूपये की लगभग 72...

प्रशासन ने 72 बीघा सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई
हिन्दुस्तान टीम,एटाMon, 30 Jan 2023 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने तहसील क्षेत्र के ग्राम नकटई खुर्द में 1.08 करोड रूपये की लगभग 72 बीघा सरकारी भूमि को राजस्व, पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कब्जामुक्त कराया है।

एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्राम नकटई खुर्द में सरकारी भूमि पर रमेश पुत्र जवर सिंह, सर्वेश पुत्र जवर सिंह, गोविन्द पुत्र रामगोपाल, नरेन्द्र पुत्र फौजदार, मिश्रीलाल पुत्र धर्मजीत, रामवती पत्नी स्वर्गीय रामनरेश, कृपाराम पुत्र खुशीराम, जितेन्द्र पुत्र रामवीर ने लगभग 72 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। अवैध कब्जे को राजस्व एवं पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कब्जामुक्त कराया है। इस दौरान तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें