रामनिवास अध्यक्ष, गौरव जादौन महासचिव हुए निर्वाचित
Etah News - शनिवार को तहसील सभागार में हुए तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में रामनिवास यादव ने अध्यक्ष पद पर 61 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। महासचिव पद पर गौरव जादौन ने 64 वोटों के साथ चार वोटों से विजय प्राप्त की।...

शनिवार को तहसील सभागार में हुए तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अध्यक्ष पद पद रामनिवास यादव 21 और महासचिव पद पर गौरव सिंह जादौन चार वोटों से विजयी घोषित किए गए। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद अधिवक्ताओं ने जीतने वालों का माला पहनाकर स्वागत किया। तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक निर्वाचन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश पाल सिंह, विष्णु गोपाल दीक्षित ने बताया कि शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल 126 में से 124 वोट पड़े। एक वोट निरस्त हो गया। इसमें से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामनिवास यादव को 61 वोट, विजय कुमार सिह को 40 और रामेश्वर सिह को 22 वोट मिले। इसमें रामनिवास 21 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। महासचिव पद के लिए हुए दिलचस्प मुकाबले में गौरव जादौन को 64 और द्वीवजेन्द्र यादव को 60 वोट वोट मिले। परिणामस्वरूप इस कश्मकश मुकाबले में गौरव जादौन चार वोट से विजयी घोषित किये गये।
इस दौरान चुनाव अधिकारी विष्णु पाल दीक्षित, रमेशपाल सिंह, शंकर पाल सिंह, केपी सिंह यादव, सुनील यादव, रमेश दीक्षित, सुरेन्द्र पचौरी, सुभाष राजपूत, प्रमोद पचौरी, केपी सिंह यादव, सुरेन्द्र देव पाठक, सुनील दीक्षित,सुदीप पाठक, दयाराम यादव, अनिल यादव, राहुल यादव अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।