शिक्षामित्रों ने भी समस्याओं के समाधान को मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
Etah News - शिक्षक दिवस पर शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने 23 वर्षो से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। शिक्षामित्रों को केवल 10 हजार...

शिक्षक दिवस पर उपेक्षित शिक्षामित्रों ने उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में शिक्षामित्रों की समस्याओं का तत्काल निदान कराये जाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है। ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने बताया है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 23 वर्षो शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्र स्नातक, बीटीसी उत्तीर्ण हैं। मंहगाई के दौर में शिक्षामित्रों को मात्र दस हजार रुपये मानदेय 11 माह का दिया जा रहा है, जिससे शिक्षामित्रों के परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है। आर्थिक, मानसिक रूप से परेशान शिक्षामित्र आत्मघाती कदम उठाने को विवश हो रहे हैं।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया हैं। ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने मंहगाई को देखते हुए मानदेय वृद्धि, मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को उनकी ग्राम पंचायत के विद्यालय में समायोजित करने, महिला शिक्षामित्रों को ससुराल के विद्यालय में समायोजित करने, ईपीएफ योजना में शिक्षामित्रों को शामिल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोज यादव, सुनील चौहान, हरिओम प्रजापति, राजेश कुमार गुप्ता, एसके राजपूत, धर्मेन्द्र सिंह, संजय सिसौदिया, किशन शाक्य, मानिक चंद्र शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




