आरसीसी केंद्र बनने से रुकवाया, आठ ग्रामीणों के विरुद्ध रिपोर्ट
आरसीसी केंद्र को कुछ लोग बनने नहीं दे रहे है। लेबर काम करने जाती है और कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर भगा देते...

आरसीसी केंद्र को कुछ लोग बनने नहीं दे रहे है। लेबर काम करने जाती है और कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर भगा देते है। प्रधान प्रतिनिधि को भी जान से मारने की धमकी दी है। मामले में आठ आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ग्राम पंचायत अधिकारी कौशलेस यादव ने थाना सकीट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि गांव नौरंगाबाद में आरसीसी केंद्र (ठोस, द्रव्य कचरा प्रबंधन केंद्र) बनाने के लिए जमीन चयनित की गई है। गांव के ही कुछ अराजकतत्व हरीशंकर, सुरेश, मोती सहित आठ आरोपी कार्य नहीं होने दे रहे है। लेबर कार्य करने जाती है। लाठी-डंडे लेकर लेबर को भगा देते है। प्रधान प्रतिनिधि को भी काम रुकवाने को धमकाते हैं। इतना ही नहीं उन्हे भी जान से मारने की धमकी दे रहे है। मामले में आठ आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बता दें कि प्रशासनिक अधिकारी भी ग्रामीणों के विरोध के बाद दो बार लौट आए हैं। सकीट पुलिस मामले की जांच करेगी।
