ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाजीएसटी के विरोध में कहीं बंद तो कहीं खुले रहे बाजार

जीएसटी के विरोध में कहीं बंद तो कहीं खुले रहे बाजार

व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को आयोजित 'भारत बंद' के दौरान शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पदाधिकारी,...

जीएसटी के विरोध में कहीं बंद तो कहीं खुले रहे बाजार
हिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 28 Sep 2018 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को आयोजित 'भारत बंद' के दौरान शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता बाजार में पहुंचे और व्यापारियों ने बंद में सहभागिता करने को कहा।

जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं व्यापारियों ने शहर के घंटाघर, हाथी गेट, बाबूगंज, बिसातखाना, बूरा मंडी, लोहा मंडी, बर्तन बाजार, मेहता पार्क, गांधी मार्केट, शिकोहाबाद रोड, ठंडी सड़क पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराए। सुबह से दोपहर तक शहर के प्रमुख बाजार बंद रखने के उपरांत व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सदर तहसीलदार को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने उल्लेखित मांगे पढ़कर सुनाई। सदर तहसीलदार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उचित माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान सुधीर कुमार, सौरभ वार्ष्णेय, विनीत भारद्वाज, अनुज जेन, राजू गुप्ता, आशीष गुप्ता, आकाश गुप्ता, दीपक चौहान, मुकेश जैन, राजीव जैन, पंकज गुप्ता, संतोष गुप्ता, मोनू वार्ष्णेय, डा. वीजैन, राजेन्द्र गुप्ता, प्रभाकर गुप्ता, रत्नाकर गुप्ता, रवीन्द्र कुमार जैन, अतुल माहेश्वरी, अफसार अली, मुकश्ेा कुमार गुप्ता, रवीन्द्र कुमार गुपत, ब्रजेश कुमार गुप्ता, राकेश गुपत, रोहित अवनीश कुमार, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार, वैभव मिश्रा, गौरव शर्मा, लोकेन्द्र मिश्रा, सोनू गुप्ता, भूपसिंह, राहुल जैन, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें