अपार आईडी न बनाने वाले विद्यालयों में नहीं होगा प्रवेश पत्र वितरण
Etah News - माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अपार आईडी बनाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। डीआईओएस ने निर्देश दिया है कि जो विद्यालय अपार आईडी नहीं बनाते, उनके छात्रों को बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र...

माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में लगातार प्रयास किए जाने के बाद भी अपार आईडी बनाये जाने का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने धीमी गति से चल रहे अपार आईडी न बनाने वाले विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण न कराने की हिदायत दी है। मंगलवार को कार्यालय में डीआईओएस ने बताया कि विद्यालयों में अपार आईडी बनाने का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। राजकीय विद्यालय में अपार आईडी बनाये जाने का कार्य 70 प्रतिशत, सहायता प्राप्त विद्यालयों में 50 प्रतिशत और वित्तविहीन विद्यालयों में मात्र 25 प्रतिशत अपार आईडी बनाये जाने का कार्य हो सका है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालय में अपार आईडी बनाने के लिए नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है। इसके अलावा वित्तविहीन विद्यालय में अपार आईडी बनाने के लिए प्रधानाचार्यों को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनको एक-एक वित्तविहीन विद्यालय आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि अपार आईडी न बनाने वाले विद्यालयों में बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वितरण नहीं कराया जाएगा। साथ ही 90 प्रतिशत से कम प्रगति वाले विद्यालयों का पोर्टल पर यू-डायस कोर्ट लॉक कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।