ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा में चौबीस घंटे में डेंगू से दूसरी मौत

एटा में चौबीस घंटे में डेंगू से दूसरी मौत

जिले में चौबीस घंटे के अंदर दूसरे डेंगू एनएस-1 मरीज की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में गमगीन माहौल है। मृतक के भाई...

एटा में चौबीस घंटे में डेंगू से दूसरी मौत
हिन्दुस्तान टीम,एटाThu, 29 Oct 2020 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में चौबीस घंटे के अंदर दूसरे डेंगू एनएस-1 मरीज की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में गमगीन माहौल है। मृतक के भाई अकरम खान का कहना है कि उसके भाई शाहिद खान की मौत डेंगू से हुई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत के पीछे हैपेटाइटिस की बीमारी बता रहा है।

शहर के मोहल्ला किदवईनगर निवासी अकरम खान ने बताया कि भारतीय कम्प्यूटर इंस्टीटयूट के प्रबंधक शाहिद खान का डेंगू की बीमारी से मंगलवार को दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने बताया कि उनका भाई शाहिद खान 17 अक्तूबर को डेंगू एनएस-1 पॉजिटिव आया था। जिस पर उन्होंने शहर के प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया। 26 अक्तूबर रात्रि में मौत हो गई। उसका शव लेकर वह 27 को एटा आए और सुपुर्द-ए-खाक किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें