ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाप्रदर्शनी में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन

प्रदर्शनी में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन

सोमवार रात्रि को राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल में लोक संस्कृति पर आधारित नोटंकी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें नोटकी कलाकरों ने क्षेत्रीय लोक कथाओं पर आधारित लघु नाटकों का मंचन...

प्रदर्शनी में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन
हिन्दुस्तान टीम,एटाTue, 15 Jan 2019 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार रात्रि को राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल में लोक संस्कृति पर आधारित नोटंकी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें नोटंकी कलाकरों ने क्षेत्रीय लोक कथाओं पर आधारित लघु नाटकों का मंचन कर नोटंकी प्रेमियों का जमकर मनोरंजन किया।

प्रदर्शनी पंडाल में एका, उडेसर की नोटंकी पार्टी ने सत्यवादी राजा हरिशचन्द्र की कथा का मंचन किया गया। नोटंकी का आनंद ले रहे श्रोताओं ने महिला कलाकरों के नृत्य पर जमकर तालिया एवं सीटी बजाई। नोटंकी में जोकर का किरदार निभा रहे कलाकर ने हसी मंजाक से जमकर लोगों को गुदगुदाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगंज एसडीएम शिव सिंह ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम संचालक कवि राजकुमार भरत एवं संयोजक दिनेश चन्द्र शर्मा, सह संयोजक राजेश गुप्ता, विजय वर्मा ने समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर संम्मानित किया। इस अवसर पर एएसपी क्राइम ओपी सिंह, एएसपी संजय कुमार, शहर कोतवाल पीके मिश्रा आदि सैकड़ों दर्शकों की भीड़ मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें