एटा में सराय अगहत हॉटस्पॉट किया सील
मुंबई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही सराय अगहत को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने कस्बा को सेनेटाइज कराया है। कस्बा में आने वाले सभी रास्तों पर...
मुंबई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही सराय अगहत को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने कस्बा को सेनेटाइज कराया है। कस्बा में आने वाले सभी रास्तों पर बैरीकेडिंग कर पुलिस बल मुस्तैद कर दिया गया है।
रविवार शाम को के मैनबाजार स्थित एसबीआई बैंक वाली गली में मुंबई से आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद सोमवार को एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य, सीओ अजय भदौरिया ने कस्बा को हॉट-स्पॉट घोषित कर सील कर दिया है। कस्बा में आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। विशेषतौर पर कोरोना पॉजिटिव के घर तक पहुंचने वाले रास्तों पर कड़ी चौकसी की गई है। उसके अलावा पूरे कस्बा को बफर जोन में बांटकर पाबंदियां लगाई गई है। कस्बा के युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने से कस्बा में दहशतभर आलम है। सुबह से दोपहर तक कस्बा में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। डर की वजह से मैन बाजार में दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली।
----बॉक्स
कोरोना पॉजिटिव के दस परिजनों को कराया क्वारंटीन
सराय अगहत। अलीगंज सीएचसी की टीम ने सोमवार को सराय अगहत पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव युवक के दस परिजनों को क्वारंटीन कराया है। इसमें उसके माता-पिता, दो भाई और एक बहन शामिल है। उसके अलावा परिवार के अन्य पांच लोगों को भी क्वारंटीन कराया गया है। इस परिवार के संपर्क में आए अन्य 14 लोगों को चौदह दिन के लिए होम क्वारंटीन कराया गया है।
कंटेनमेंट जोन बनाकर घर-घर कराया सर्वे शुरू
एटा। सीएमओ डा. अजय अग्रवाल ने बताया कि तहसील अलीगंज क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सोमवार को अलीगंज सीएचसी से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव के आसपास से एक किमी क्षेत्र में घर-घर सर्वे शुरू कराया गया है। उसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीमें लगाई हैं।
ग्राम प्रधान को दी होम क्वारंटीन की जिम्मेदारी
सराय अगहत। एक युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सोमवार को सराय अगहत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौदह लोगों को होम क्वारंटीन किया है। इनकी देखरेख की जिम्मेदारी जीनत बेगम को दी गई है। यदि ये लोग चौदह दिन तक घर से बाहर दिखाई दिए तब इनको क्वारंटीन कराने की सूचना सीएचसी अलीगंज को दें।
