दो और ट्रान्सफार्मर से तेल चुरा ले गए चोर, परेशान हो रहे किसान
Etah News - ट्रान्सफार्मर से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में, चोरों ने दो ट्रांसफार्मर खोलकर तेल और अन्य सामान चुरा लिया। इससे किसानों को खेतों में पानी लगाने में परेशानी हो रही है। विद्युत निगम ने...

ट्रान्सफार्मर से चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही है। चोरों ने दो ट्रांसफार्मर को खोलकर तेल व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने के बाद किसानों ने पुलिस को सूचना दी। इससे पहले भी कई ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी कर ले गए थे। ट्रान्सफार्मर से तेल, सामान चोरी की घटनाएं बढ़ने से किसानों को परेशानी हो रही है। मामले में जेई ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली अलीगंज के गांव पचंदा में रविवार की रात दो 25 केवी ट्रांसफार्मर को चोरों ने खोल लिया। इसमें से तेल व अन्य सामान को खोलकर चोरी कर ले गए। सुबह किसान खेत पर पहुंचे। ट्रान्सफार्मर नीचे गिरा पड़ा मिला। इसके अंदर से चोर तेल, सामान चोरी कर ले गए थे। मामले की जानकारी विद्युत निगम एसडीओ अतुल कुमार, जेई को दी गई है। मामले में निगम ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी। बता दें कि पहले भी ट्रान्सफार्मर से तेल, सामान चोरी की घटनाएं हो चुकी है। उनका थाना पुलिस पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। लगातार बढ़ रही इस तरह की चोरियों से किसान परेशान है। उन्हें खेत में पानी लगाने में परेशानी हो रही है। मामले में जेई श्रीकांत ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।