Rising Eye Problems Due to Heat and Dust Awareness Campaign by Medical College गर्मी, धूल-मिट्टी से लोगों में बढ़ रही आंख में एलर्जी, ड्रायनेस की समस्या , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRising Eye Problems Due to Heat and Dust Awareness Campaign by Medical College

गर्मी, धूल-मिट्टी से लोगों में बढ़ रही आंख में एलर्जी, ड्रायनेस की समस्या

Etah News - भीषण गर्मी और उड़ती धूल-मिट्टी के कारण लोगों में आंखों की एलर्जी और सूखापन बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज की नेत्र विभाग की चिकित्सक डा. अर्शि ने कहा कि ओपीडी में प्रतिदिन 50-50 मरीज आ रहे हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 10 June 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी, धूल-मिट्टी से लोगों में बढ़ रही आंख में एलर्जी, ड्रायनेस की समस्या

भीषण गर्मी में उड़ने वाली धूल-मिट्टी से लोगों में नेत्र संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। गर्मी के कारण आंखों में एलर्जी, ड्रायनेस संबंधी समस्या बढ़ी हैं, जिनके उपचार एवं बचाव के प्रति मरीजों को जागरूक करने का कार्य मेडिकल कालेज के नेत्र विभाग की चिकित्सक डा. अर्शि कर रही है। मंगलवार को नेत्र रोग ओपीडी में मौजूद डा. अर्शि ने बताया कि गर्मी के कारण नेत्र विकार बढ़ रहे हैं। इन दिनों ओपीडी में एलर्जी और ड्रायनेस की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इससे लोगों की देखने की क्षमता प्रभावित होने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि इन दोनों नेत्र विकारों के ओपीडी में प्रतिदिन 50-50 मरीज आ रहे हैं।

नेत्र चिकित्सक ने बताया कि एलर्जी के कारण आंखों में जलन होती है। आंखों को मलने और रगड़ने से लाल हो जाती हैं। ऐसा ही हाल ड्रायनेस की समस्या में है। इस समस्या के कारण लोगों को देखने में दिक्कत होती है। उन्होंने मरीजों से कहा कि इन समस्याओं से बचाव के लिए आंखों को बार-बार ठंडे पानी से साफ करें। बर्फ से आंखों की सिकाई करें। बिना चिकित्सक की परामर्श से बाजार, मेडिकल से दवा लेकर आंखों में न डाले। इससे मरीज को दिक्कत हो सकती है। उन्होंने बताया कि धूप में घर से बाहर निकलते समय आंखों पर काला चश्मा लगाये। जिससे वह नेत्र विकारों की चपेट में आने से बच सकते हैं। मोतिया बिन्द के मरीजों का भी हो रहा इजाफा नेत्र रोग चिकित्सक ने बताया कि आजकल मोतिया बिन्द के मरीज भी आ रहे हैं। जिनका परीक्षण कराकर उनको ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोतिया बिन्द का ऑपरेशन कराने की सुविधा मेडिकल कालेज में है। जहां पर प्रतिदिन मरीजों के मोतिया बिन्द का ऑपरेशन हो रहे है। अब मरीज आसानी से मेडिकल कालेज में ही मोतिया बिन्द ऑपरेशन करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।