ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा में कोरोना संक्रमण के डाउनफाल से राहत

एटा में कोरोना संक्रमण के डाउनफाल से राहत

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का डाउनफाल शुरू हो गया है। सितंबर माह के अंतिम दो सप्ताह में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दस के अंदर रह रही है। उससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, टीमें खासी उत्साहित...

एटा में कोरोना संक्रमण के डाउनफाल से राहत
हिन्दुस्तान टीम,एटाThu, 01 Oct 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का डाउनफाल शुरू हो गया है। सितंबर माह के अंतिम दो सप्ताह में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दस के अंदर रह रही है। उससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, टीमें खासी उत्साहित हैं। स्वास्थ्य टीमों का मानना है कि यदि इसी तरह से प्रयास सफल होते रहे तो अक्तूबर, नवंबर तक जिले से कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति मिल सकेगी।

सीएमओ ने जनपदभर में कोरोना संक्रमित निकलने वाले व्यक्तियों, उनके परिजनों एवं पास-पड़ोस के लोगों को टीमें भेजकर दवा का सेवन कराया है। साथ ही उनको सामाजिक दूरी, मास्क प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। जनपद में अब तक 93,219 लोगों की जांच हुई है। उसमें 90,888 लोग नैगेटिव निकले हैं। इस प्रकार जिले में पॉजिविटी रेट 1.92 है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें