ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटामैनपुरी में ट्रस्ट को लेकर जताया विरोध

मैनपुरी में ट्रस्ट को लेकर जताया विरोध

एटा। जैन नगर स्थित श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति की बैठक शनिवार रात को जैन नगर में आयोजित की गई। इस मौके पर मंदिर में गलत तरीके से कब्जा कर रहे ट्रस्ट को लेकर विरोध जताया गया। समिति...

मैनपुरी में ट्रस्ट को लेकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 11 Jun 2017 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

एटा। जैन नगर स्थित श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति की बैठक शनिवार रात को जैन नगर में आयोजित की गई। इस मौके पर मंदिर में गलत तरीके से कब्जा कर रहे ट्रस्ट को लेकर विरोध जताया गया। समिति अध्यक्ष विनय जैन ने कहा कि जैन धर्म विश्व शांति और बंधुत्व का पोषक रहा है। पिछले दिनों एक ट्रस्ट विशेष ने मंदिर में बिना अनुमति के पट्टिका लगाकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि जैन मंदिर का पूरा प्रबंधन समिति करती है और मंदिर की देखरेख जैन नगर के बाशिंदे करते हैं। किसी भी ट्रस्ट का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है। ट्रस्ट के विरोध में जैन नगर के लोगों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस मौके पर योगेंद्र जैन एडवोकेट, सुनील जैन, राजेंद्र प्रकाश जैन, नितिन जैन, मुकेश चंद्र जैन, विकास जैन, चंद्रमणि जैन, पंकज जैन, अनिल जैन, सुशील जैन, जितेंद्र जैन, प्रतीश जैन, विजय चंद्र जैन, विवेक जैन, जितेंद्र जैन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें