ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाबिजली कर्मियों की हड़ताल, काम काज ठप

बिजली कर्मियों की हड़ताल, काम काज ठप

मथुरा में तैनात अवर अभियंता प्रदीप कुमार की हत्या 48 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों ने एसई कार्यालय पर दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने सरकार से...

बिजली कर्मियों की हड़ताल, काम काज ठप
हिन्दुस्तान टीम,एटाSat, 18 Jan 2020 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा में तैनात अवर अभियंता प्रदीप कुमार की हत्या के 48 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों ने एसई कार्यालय पर दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने सरकार से दोषियों को जल्द पकड़ कर सख्त कार्रवाई करने के साथ पीड़ित के परिजनों को दो करोड़ रुपये दिलाने की मांग की।

कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन के दौरान संयुक्त संघर्ष समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेश यादव ने मांग करते हुए कहा कि दो दिन बीत जाने के बाद भी उच्च प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक जेई प्रदीप कुमार के परिजनों को अतिशीघ्र दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। जिससे उनके परिजनों का भरण पोषण हो सके। इसके बाद जिलाध्यक्ष जंट सिंह यादव ने मांग करते हुए कहा कि जेई प्रदीप कुमार के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। इसीक्रम में क्षेत्रीय सचिव राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मार्निग रेड तत्काल निरस्त कर बिजली चेकिंग टीमों को पुलिस फोर्स उपलब्ध कराया जाए। जेई अर्जुन सिंह ने कहा कि बगैर व्यवस्था के बिजली प्रबंधन जेई से चेकिंग करा रहा है। जिससे जेई के साथ घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे भय का माहौल बन गया है। संघ जिला सचिव सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने से आंदोलन अधिक तीव्र हो जाएगा। जिसका जिम्मेदरी स्वयं सरकार की होगी। इस अवसर पर एसडीओ प्रथम योगेश कुमार, द्वितीय विजय शंकर, आनंद शर्मा, अभय प्रताप, राधेश्याम गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, मानवेन्द्र, जवाहर सिंह, विवेक कुमार, सुमित सोनी, मनीष कुमार, संतोष कुमार, अनूप कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, सुभाष चन्द्र आदि विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें