सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान
एटा। करवाचौथ की खरीदारी को लेकर शहर में महिलाओं, युवतियों की अधिक भीड़भाड़ के चलते शहर के मुख्य बाजारों, मार्गों और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस...
करवाचौथ की खरीदारी को लेकर शहर में महिलाओं, युवतियों की अधिक भीड़भाड़ के चलते शहर के मुख्य बाजारों, मार्गों और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने एंटी रोमियो अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाजारों मार्गों पर बेवजह घूमने वाले एक दर्जन युवाओं को पकड़कर जुर्माना किया गया।
मिशन शक्ति के तहत रविवार को एएसपी ओपी सिंह ने महिला थाना प्रभारी कंचन कटियार, सीओ सदर इरफान नासिर खान, सीओ सिटी राजकुमार, सीओ सकीट देवआनंद एवं गोदाम चौकी प्रभारी रीतेश ठाकुर के साथ शहर के महिला बाजार बाबूगंज में एंटी रोमियो अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाजार में बेवजह घूमने एवं चक्कर काटने वाले 11 युवकों को पकड़कर महिला थाना ले जाया गया। जहां उनको पूछताछ और जुर्माना लगा कर छोड़ दिया गया। इसके अलवा पुलिस अधिकारियों ने घंटाघर, बस स्टैंड, हाथीगेट एवं मुख्य मार्गो पर बेवजह घूमने वाले युवाओं से पूछताछ की।
