Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाPolice is searching for the robbers with the help of CCTV cameras

सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

भाड़े पर लाकर कार लूटने वाले लुटेरों की तलाश में पिलुआ पुलिस जुटी है। स्पेशल टीमें लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही...

सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 5 Aug 2024 02:00 PM
हमें फॉलो करें

भाड़े पर लाकर कार लूटने वाले लुटेरों की तलाश में पिलुआ पुलिस जुटी है। स्पेशल टीमें लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि लुटेरे कहीं आस-पास के ही है।

बताया जा रहा है कि कार में जीपीएस भी लगा हुआ है। कार लूटने के बाद शातिर लुटेरों ने कार में लगा जीपीएस हटा दिया है। इससे पुलिस को लुटेरों की तलाश करने में परेशानी आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शनिवार सुबह जिला आगरा थाना बाह के गांव जरार निवासी कंबोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि चार लुटेरों ने नोएडा से गाड़ी बुक कराई थी और कार लूटने के बाद पीड़ित को पिलुआ के गांव गुलाबपुर के पास फेंक दिया था। एसएचओ पिलुआ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि लुटेरों को तलाश किया जा रहा है। जल्द खुलासे को लेकर प्रयास किए जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें