सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
भाड़े पर लाकर कार लूटने वाले लुटेरों की तलाश में पिलुआ पुलिस जुटी है। स्पेशल टीमें लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही...
भाड़े पर लाकर कार लूटने वाले लुटेरों की तलाश में पिलुआ पुलिस जुटी है। स्पेशल टीमें लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि लुटेरे कहीं आस-पास के ही है।
बताया जा रहा है कि कार में जीपीएस भी लगा हुआ है। कार लूटने के बाद शातिर लुटेरों ने कार में लगा जीपीएस हटा दिया है। इससे पुलिस को लुटेरों की तलाश करने में परेशानी आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शनिवार सुबह जिला आगरा थाना बाह के गांव जरार निवासी कंबोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि चार लुटेरों ने नोएडा से गाड़ी बुक कराई थी और कार लूटने के बाद पीड़ित को पिलुआ के गांव गुलाबपुर के पास फेंक दिया था। एसएचओ पिलुआ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि लुटेरों को तलाश किया जा रहा है। जल्द खुलासे को लेकर प्रयास किए जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।