ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटापरौली में बारूद बेंचने जा रहे जीजा-साले पुलिस ने दबोचे

परौली में बारूद बेंचने जा रहे जीजा-साले पुलिस ने दबोचे

बारूद बेचने जा रहे जीजा-साले को जैथरा पुलिस ने रास्ते से ही दबोच लिया। इनके कब्जे से बारूद, तमंचा, कारतूस बरामद हुए...

परौली में बारूद बेंचने जा रहे जीजा-साले पुलिस ने दबोचे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाWed, 24 Aug 2022 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बारूद बेचने जा रहे जीजा-साले को जैथरा पुलिस ने रास्ते से ही दबोच लिया। इनके कब्जे से बारूद, तमंचा, कारतूस बरामद हुए है। दोनों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेजा है।

थाना जैथरा में तैनात एसआई संदीप राणा, टीम ने चेकिंग के दौरान रवि निवासी मोनपुर, अनूप निवासी नगला कांइया सहावर कासगंज को पकड़ा। दोनों के कब्जे से एक किलो बारूद, एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में सामने आया है कि परौली में बारूद को बेचने जा रहे थे। किसको बेचने जा रहे थे यह इन्हे जानकारी नहीं है। पुलिस ने दोनों को पकड़कर जेल भेजा है। बारूद को लेकर बताया जा रहा है कि पटाखा बनाने में इस्तेमाल होता। आरोपी रवि जीजा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े