ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटात्योहार पर घंटों बिजली गुल रहने से परेशान रहे शहर के लोग

त्योहार पर घंटों बिजली गुल रहने से परेशान रहे शहर के लोग

एटा। विद्युत वितरण निगम ने त्योहार शुरु होते ही बिजली कटौती शुरु कर दी है। इसके कारण शहर के लोगों को बिजली संबंधी अनेकों परेशानियों का सामाना करना...

त्योहार पर घंटों बिजली गुल रहने से परेशान रहे शहर के लोग
हिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 18 Oct 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्युत वितरण निगम ने त्योहार शुरू होते ही बिजली कटौती शुरू कर दी है। इसके कारण शहर के लोगों को बिजली संबंधी अनेकों परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। सुबह से दोपहर तक लगातार बिजली कटौती होने से पूजा पाठ संबंधी तैयारियां करने को लेकर लोगों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शारदीय नवरात्र के पहले शहर में सुबह छह से पूर्वाह्न 11 बजे तक लगातार पांच घंटे बिजली कटौती की गई। सुबह लगातार पांच घंटे बिजली कटौती होने से नवरात्र पर पूजा अर्चना करने की तैयारियां करने के साथ लोग नहाने धोने एवं पेयजल को लेकर बेहद परेशान रहे। इसके अलावा व्रत रहने वाले लोग बिजली न आने से गर्मी के कारण व्याकुल बने रहे। शहर के होली मोहल्ला, गढ़ी लवायन, पुरानी बस्ती, विजय नगर, एमपी नगर, पटियाली गेट, पीपल अड्डा, शिवसिंहपुर, कटारा मोहल्ला, मेहता पार्क, रामलीला मढ़ी आदि क्षेत्रों की बिजली सुबह छह से 11 बजे तक बाधित रही। इसके अलावा शिकोहाबाद रोड, नई बस्ती, बापू नगर, घंटाघर, बाबूगंज, भगीपुर, हाजीपुरा, अवंतीबाई नगर आदि मोहल्लों की बिजली दोपहर बारह से तीन बजे तक पूरी तरह बाधित रही। इसके अलावा जीटी रोड, आगरा रोड, लालपुर, संजय नगर, अंबेडकर नगर, यादव नगर आदि क्षेत्र की बिजली भी घंटों बाधित रही। नवरात्र पर शहर के सभी क्षेत्रों में बारीबारी से बिजली कटौती होने के कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश बना रहा।

शनिवार को ठंडी सड़क फीडर पर फॉल्ट हो गया। इसके कारण कुछ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। बिजली कर्मचारियों ने तत्काल पहुंच काली मंदिर के सामने हुए फॉल्ट को ठीक कर दिया। इसके अलावा यूपीएसआईडीसी बिजली घर की लाइनों को सिफ्ट करने के कारण कुछ क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रही।

-आरबी रॉय, शहरी एक्सईएन एटा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें