एटा डिपो की कुंभ के मेले में जाएगी सभी निगम की बसें, डिपो होगा खाली
Etah News - आगामी जनवरी में एटा डिपो की सभी सरकारी बसें कुंभ मेले के लिए प्रयागराज भेजी जाएंगी, जिससे लंबे और लोकल रूट पर बसों की कमी होगी। यात्रियों को अनुबंधित बसों और डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। इससे...

आगामी जनवरी के महीनें में सवारियों को लंबे रूट की बसों के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। उसका मुख्य कारण रहेगा कि एटा डिपो की सभी निगम की बसें कुंभ मेले के लिए प्रयागराज भेज दी जाएगी। इससे सवारियों को अनुबंधित बसों के अलावा डग्गामार वाहनों के सहारे सफर करना होगा। शासनादेश के अनुसार अगले महीने जनवरी में एटा डिपो की सभी सरकारी बसें कुंभ मेले के लिए प्रयागराज भेज दी जाएगी। इन सभी सरकारी बसों के जाने के बाद लंबे रूट सहित लोकल रूटों के लिए बसों की बेहद किल्लत हो जाएगी, जिससे सवारियों को अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना पड़ेगा। बसों की कमी होने के कारण सवारियों को निजी वाहनों एवं डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। उसके साथ ही वाहनों के लिए मारा-मारी बनी रहेगी। सबसे अधिक परेशानी दिल्ली-कानपुर सहित सभी लोकल रूट की सवारियों को उठानी पड़ेंगी।
इसका मुख्य कारण है कि एटा डिपो की सर्वाधिक निगम की बसें दिल्ली-फर्रुखाबाद बाया एटा होकर चलती है। इसके अलावा मैनपुरी, शिकोहाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली, रूट पर चलती है। अनुबंधित बसें केवल एटा से आगरा और कासगंज के बीच एवं एटा से अलीगढ़ के लिए चलती है। सभी 81 निगम की बसें जाने के बाद कुल 85 अनुबंधित बसें प्रतिदिन 10 हजार से अधिक सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
गुरुवार को एटा डिपो प्रभारी हरेंद्र यादव ने बताया कि एटा डिपो में निगम की 81 और अनुबंधित 85 सहित कुल 166 बसें है। इनमें से निगम की सभी बसों को 15 जनवरी से 22 जनवरी के बीच कुंभ मेले के लिए प्रयागराज भेज दिया जाएगा। इन बसों के जाने के बाद सभी रूटों पर कुल 85 अनुबंधित बसों का ही संचालन किया जाएगा। अनुबंधित बसों को लंबे रूटों सहित लोकल रूटों पर समय-समय पर संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले शासन से आए आदेश में 70 बसें भेजने का प्रावाधान था, लेकिन दूसरे आदेश में सभी 81 बसों को भेजने की बात की गई है। उन्होंने बताया कि सवारियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए निगम की सभी बसें नहीं भेजी जाएगी। कुछ बसों को एटा में सुविधा देने के लिए रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।