ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटापोषण अभियान में एक दिवसीय हुआ प्रशिक्षण

पोषण अभियान में एक दिवसीय हुआ प्रशिक्षण

बाल विकास परियोजना कार्यालय प्रशिक्षण परिसर में पोषण अभियान में तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सैक्टर स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण...

पोषण अभियान में एक दिवसीय हुआ प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,एटाThu, 09 Jan 2020 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल विकास परियोजना कार्यालय प्रशिक्षण परिसर में पोषण अभियान में तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सैक्टर स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के अढ़ापुरा, जिटौली, बसुंधरा, वावसा, गहेतु, मरगांया, वरिगवा, सौंगरा, पिलुआ केन्द्रो की आंगनबाड़ी को प्रशिक्षक भानु प्रताप ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि महिलाओ को क्षेत्र में शिशुओं को सुरक्षित रखने, समय पर पोषण देने की सही जानकारी शिशुओं की माताओ को घर बताने की सलाह दी। जबकि सरस्वती, क्षेत्रीय सुपरवाइजर ने मौजूदा आंगनवाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाने की हिदायत दी। पूनम और स्मृति पोषण सखी ने समस्त आंगनवाड़ियों के क्षेत्र की आंगनबाड़ियों को पोष्टिक भोजन केन्द्रो पर बच्चों को प्रदान करने की नसीहत दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें