ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटानवरात्र के पहले दिन भेंट और भजनों से गूंजे मां के दरबार

नवरात्र के पहले दिन भेंट और भजनों से गूंजे मां के दरबार

चैत्र नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों पर भक्तों की कतारें लग गई। महिला-पुरुष, युवाओं ने घरों में उपवास रखकर विधि-विधान से माता की पूजा अर्चना की। पहले नवरात्र को भक्तों ने माता के प्रथम स्वरूप...

नवरात्र के पहले दिन भेंट और भजनों से गूंजे मां के दरबार
हिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 18 Mar 2018 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

चैत्र नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों पर भक्तों की कतारें लग गई। महिला-पुरुष, युवाओं ने घरों में उपवास रखकर विधि-विधान से माता की पूजा अर्चना की। पहले नवरात्र को भक्तों ने माता के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिरों में माया के जयकारे गूंजते रहे।

रविवार को शहर के ठंडी सड़क स्थित पथवारी मंदिर, काली मंदिर, होली मोहल्ला स्थित माता शीतला मंदिर, जनता दुर्गा मंदिर, भगीपुर, शांतिनगर के काली मंदिर, आवास विकास कालोनी स्थित माता मंदिर में जगह-जगह बने मंदिरों पूजा-अर्चना के लिए हजारों की तादाद में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां, बच्चे पूजा-अर्चना के लिए हाथों में पूजा की थाली लेकर उमड़ पड़े।नौ दिन उपवास रहने वाले भक्तों ने विधि-विधान से घट स्थापित कर ज्योति जलाई। इसके उपरांत मंदिरों में भक्तों ने ढोलक पर माता के भजन और लंगुरिया गाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें