Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNational Deworming Day Launch Over 10 Lakh Children to Receive Albendazole Tablets

संशोधित : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 10.06 लाख को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने को चला अभियान

Etah News - सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत ज्ञान भारती इंटर कालेज में हुई, जहां बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पोषण स्तर में सुधार, एनीमिया की कमी को दूर करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 10 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
संशोधित : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 10.06 लाख को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने को चला अभियान

सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरूआत शांतिनगर स्थित ज्ञान भारती इंटर कालेज में सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, प्रभारी सीएमओ डा. राममोहन तिवारी ने संयुक्त से फीता काटकर और बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाकर की। सीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 वर्ष तक आयु के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में एनीमिया की कमी, पोषण स्तर में वृद्धि, शारीरिक वृद्धि, वजन बढ़ाना, मानसिक-शारीरिक विकास वृद्धि, बच्चो की याददाश्त में वृद्धि एवं स्कूल में सक्रिय एवं भागेदारी को बढ़ाना है। 10 फरवरी को दवा सेवन से छूटे हुए बच्चों, किशोरों को 14 फरवरी को मॉप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी। सोमवार को आंगनबाड़ियों, शासकीय विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में बच्चों को कृमि की दवा का सेवन कराया गया। जिले में 10 लाख 06 हजार 200 बच्चों, किशोर-किशोरियों को बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 3498 स्कूलों और 1865 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलायी गई। 10 लाख 06 हजार 200 बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। एसीएमओ डा. राम सिंह, डा. सुधीर कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार, डा. सतीश चंद्र नागर, यूनिसेफ डीएमसी आलोक वर्मा, आरबीएसके जिला काउंसलर अर्चना देवी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारीगण, स्कूल के शिक्षकगण, छात्र मौजूद रहे।

अलीगंज में भाजपा विधायक ने सीएचसी पर शुरू किया कार्यक्रम

अलीगंज, राष्ट्रीय कृमि दिवस पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने बच्चों को एल्बेंडजोल की खुराक खिलाकर सभी को शपथ दिलाई। अलीगंज क्षेत्र में 5 से 19वर्ष तक के बालक-बालिकाओं 1 लाख 57 हजार को एल्बेंडजोल की खुराक खिलाई जाएगी। चिकित्साधीक्षक डॉ. शिव कुमार, विमल मिश्रा, आर्यन सक्सेना, दिव्यांशी भदोरिया मौजूद रहे। यह कार्यक्रम अलीगंज के समस्त विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की बच्चों को गोली खिलाकर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें