हत्याकर फेंका गया था बाबूगंज में युवक का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुलासा
बाबूगंज में युवक की गला रेतकर हत्या की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और जांच शुरू की। घटना स्थल पर बीयर की कैन मिली, जिससे नशे की आशंका है। मृतक कबाड़ा बीनने का काम...
बाबूगंज में युवक की हत्या कर शव फेंका गया था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कोतवाली नगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद एसएसपी, एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जब तक पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था जब तक वहां पर कोई संदिग्ध वस्तुए नहीं मिली। जबकि जब शव मिला था तो वहां पर बीयर की कैन आदि पड़े थे। माना जा रहा है कि हत्या से पहले यहां पर बैठकर नशा किया हैं। मंगलवार की देर शाम दो चिकित्सीय पैनल डॉ. हसमुद्दीन, डॉ. मधुप कौशल की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम हुआ। वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। इससे पहले पुलिस छत से गिरकर मौत होने की आशंका जता रही थी। घरवाले भी कुछ भी नहीं कह रहे थे। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई। सोमवार रात स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके से सबूत तलाश किए। बताया जा रहा है कि सुबह की घटना थी और रात में पहुंचने पर स्पेशल टीम को कुछ भी मौके से नहीं मिला है। नगर पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। इससे पुलिस को उम्मीद है कि कुछ सबूत हाथ लग सके। बता दें कि सोमवार सुबह बाबूगंज निवासी नीरज का सीढ़ियों पर शव पड़ा मिला था। मृतक शहर में कबाड़ा बीनने का काम करता था। पुलिस भी इस हत्या के पीछे की कहानी को समझ नहीं पा रही है कि कबाड़ा बीनने वाले की हत्या के पीछे क्या कारण हैं।
मृतक सहित थे दो भाई, बाबूगंज में घर, दुकान
बताया जा रहा है कि मृतक सहित दो भाई है। बाबूगंज में घर और दुकान भी है। हालांकि मृतक ज्यादातर बाहर ही रहता था। हर कोई इस घटना को लेकर हैरान दिखा। आखिर ऐसे व्यक्ति की हत्या किसने कर दी।
बाबूगंज में मिले युवक की हत्या की गई है। इस घटना का खुलासा करने के लिए टीमें लगाई गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
श्याम नारायण सिंह, एसएसपी एटा
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।