नगर पालिका परिषद शहर वाशियों को नव वर्ष में गणतंत्र दिवस पर तोहफे के रूप में दो नए पार्क देगी। पार्को में आंशिक कार्य पूर्ण होने के बाद उन्हें खोल दिया जाएगा।
शुक्रवार को नगर पालिका ईओ डा. दीप कुमार वाष्र्णेय एवं चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश गांधी ने संयुक्त रूप से बताया कि अम्रुत योजना के तहत शहर के मोहल्ला सुनहरी नगर एवं आवास विकास कालौनी में एक करोड़ 25 लाख की लागत से दो पार्कों का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य दो वर्ष में पूर्ण किया जा सका है। पार्कों में केवल झूले लगाए जाने बाकी रह गया है वह कार्य भी शुभारंभ से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। पार्को में झूले लगाने के बाद 26 जनवरी को दोनों पार्को का शुभारंभ कर शहर के लोगों के लिए खोला दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मेहता पार्क में सीवरेज पंपिग स्टेशन का कार्य पूर्ण होते ही उसका भी सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मेहता पार्क में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। जिससे शहर के लोगों को काफी राहत मिलेगी।