ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे सिपाही से बाइकसवार लुटेरों ने तमंचा दिखाकर मोबाइल लूट लिया। सिपाही ने पीछा किया। लुटेरे हाथ नहीं आ सके। सिपाही ने दो लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डायल-112 में तैनात सिपाही विजेन्द्र बाबू ने थाना जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चार सितंबर को ड्यूटी करने के बाद देर शाम घर लौट रहे थे। कस्बा में ही किराये पर रहता है। ड्यूटी करने के बाद घर लौटते समय दरगाह के पास पहुंचे। बाइकसवार दो लुटेरे आए। तमंचा दिखाकर सिपाही का मोबाइल लूट ले गए। सिपाही ने पीछा भी किया। लुटेरे हाथ नहीं आ सके। एसएचओ जलेसर केपी सिंह कहना है कि लुटेरों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे।