Mental Health Awareness Program at Medical College on World Mental Health Day मानसिक रोगियों को थैरेपी देने की मेडिकल कालेज में नहीं व्यवस्था , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMental Health Awareness Program at Medical College on World Mental Health Day

मानसिक रोगियों को थैरेपी देने की मेडिकल कालेज में नहीं व्यवस्था

Etah News - विश्व मानसिक रोग दिवस पर शुक्रवार को मेडिकल कालेज में मानसिक रोगों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सक और दवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन थैरेपी की व्यवस्था नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 9 Oct 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
मानसिक रोगियों को थैरेपी देने की मेडिकल कालेज में नहीं व्यवस्था

विश्व मानसिक रोग दिवस पर शुक्रवार का मेडिकल कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मानसिक रोगों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेडिकल कालेज में मानसिक रोगियों को उपचार देने के लिए मनोरोग चिकित्सक और दवाएं उपलब्ध है पर थैरेपी की व्यवस्था नहीं है। गुरुवार को मानसिक रोग ओपीडी में मौजूद डा. बसुंधरा भूषण, डा. अभ्यास ने बताया कि प्रतिदिन 50 से 500 मनोरोगी आ रहे हैं। इसमें डिप्रेशन, हैडेक और मीनिया के रोगी अधिक आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में मानसिक रोगियों की थैरेपी की व्यवस्था नहीं है। आने वाले मनोरोगियों के लिए वह लक्षणों के आधार पर उपचार को परामर्श दे रहे हैं।

इसके अलावा टेली मेडिसिन के माध्यम से मरीजों को उपचार को परामर्श दिलाया जा रहा है। मानसिक रोगियों में सोने के समय शरीर में बेचैनी, बार-बार सफाई करना या हाथ धोना, चेक करना, अजीब हरकतें करना, मन में गंदे विचारों का बार-बार आना, नशे की लत शराब, तंबाकू, स्मैक, ड्रग्स, गांगा, भांग, अफीम से छुटकारा, बातें भूल, चीजें रखकर भूलना, दिन-बार याद न रहना, एकाग्रता की कमी, बिना कारण मारपीट, बिना कारण डरना, अकेले में बात करना, मुस्काराना, लगातार नीद का नहीं आना, आधे या पूरे सिर में दर्द, तनाव के साथ सिर, माइग्रेन या अन्य तरह के दर्द, मन का उदास रहना, आत्म विश्वास की कमी, नकारात्मक सोच, गुमसुम रहना, चिड़चिड़ापन, रोने का मन करना, आत्मदाह का विचार आना, घबराहट, बेचैनी, दिन का जोर से धड़कना, हाथ पैरों का कांपना या सुन्न हो जाना, चिंतित रहना मानसिक रोग के लक्षण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।