पांच मलेरिया और दो डेंगू मलेरिया पॉजिटिव और मिले, रोगियों की रही भीड़
Etah News - मेडिकल कालेज में की गई जांच में 5 मलेरिया और 2 डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें संचारी रोग वार्ड में भर्ती किया गया है। सोमवार को 2965 मरीजों ने ओपीडी में उपचार लिया। मरीजों ने बताया कि उन्हें बुखार आ...

मेडिकल कालेज में कराई गई जांच में पांच मलेरिया और दो डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया गया। सोमवार को 2 बजे तक मेडिकल कालेज में चली ओपीडी में उपचार लेने के लिए 2965 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में पांच मलेरिया पॉजिटिव में नगला ढीपा निवासी 26 वर्षीय संगीता, नगला धनी निवासी 16 वर्षीय विनीता, गढिया सुहागपुर निवासी 16 वर्षीय लक्ष्मी, रजकोट निवासी 16 वर्षीय मोहिनी, नगला भजुआ निवासी 30 वर्षीय रेनू मलेरिया पॉजिटिव निकली हैं। इसके अलावा हरचंदपुर निवासी 16 वर्षीय आकाश और 55 वर्षीय दिनेश चंद्र शामिल हैं।
सोमवार को पॉजिटिव निकले इन रोगियों को संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनका कहना है कि उनको सात-आठ दिन से बुखार आ रहा। बुखार का पहले उन्होंने गांव में ही उपचार लिया। कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद शनिवार को मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे। जहां चिकित्सक के परामर्श पर मलेरिया जांच करायी। सोमवार को जांच रिपोर्ट आने पर उपचार के लिए भेजा गया है। वार्ड में 18 डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं। वार्ड में बैठ खाली न होने से आने वाले मलेरिया पॉजिटिव को मेडिसिन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया जा रहा है। मेडिसिन वार्ड में भी सोमवार को 40 महिला और 35 पुरुष मरीज भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




