केवाईसी पूरा नहीं करने वाले 1.25 लाख लोगों का राशन बंद
Etah News - एटा में राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है। 11.12% राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया, जिससे 1.25 लाख लाभार्थियों का राशन वितरण रोक दिया गया है।...

एटा। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने पात्र घरेलू और अंत्योदय राशन कार्ड पर पंजीकृत सभी सदस्यों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद, जिले में लगभग 11.12 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड पर पंजीकृत सभी सदस्यों का ई-पॉश मशीन से राशन दुकान पर ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है। नतीजतन लगभग 1.25 लाख लाभार्थियों का राशन वितरण रोक दिया गया है। यह लाभार्थी अपना केवाईसी पूरा करने के बाद अगले महीने से राशन प्राप्त कर सकेंगे। बुधवार जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 03 लाख 15 हजार 164 राशन कार्ड धारक हैं।
इनमें 02 लाख 88 हजार पात्र घरेलू कार्ड और 27164 अंत्योदय कार्ड शामिल हैं। इन कार्डों में कुल 13 लाख 27 हजार लाभार्थी (परिवार के सदस्य) हैं। सरकार के आदेश के अनुसार इन राशन कार्ड पर पंजीकृत सभी 13 लाख 27 हजार लाभार्थियों (परिवार के सदस्यों) का 31 अगस्त तक राज्य में किसी भी सरकारी राशन दुकान पर ई-पॉश मशीन से ई-केवाईसी अनिवार्य था। केवल 88.40 फीसदी (11 लाख 73 हजार 64) लाभार्थियों ने 31 अगस्त तक अपना ई-केवाईसी पूरा कराया है। शेष 01 लाख 53 हजार 932 लाभार्थियों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है। इन लोगों ने केवाईसी पूरा नहीं किया है। ज्यादातर 05 साल से अधिक उम्र के बच्चे और बुजुर्ग हैं। इसलिए लगभग एक लाख 25 हजार लाभार्थियों का राशन वितरण रोक दिया गया है। वह अपना केवाईसी पूरा करने के बाद अगले महीने से राशन प्राप्त कर सकेंगे। संबंधित लोगों को अपना केवाईसी पूरा करने के लिए नवंबर के अंत तक का समय दिया गया है। राज्य में कहीं भी कराई जा सकती केवाईसी एटा। जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार, राशन कार्ड धारक राज्य के किसी भी जिले में, चाहे शहर, कस्बे या गांव में, किसी भी सरकारी राशन दुकान पर जाकर अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं। वे अपना आधार कार्ड इस्तेमाल करके और ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर ऐसा कर सकते हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि उन्हें राशन मिलता रहे। जिले में कुल 804 राशन की दुकानें एटा। जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार, जिले में कुल 804 सरकारी राशन की दुकानें हैं, जिनमें से 78 शहरी क्षेत्रों में और 726 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। कार्ड धारक इनमें से किसी भी दुकान पर अपना केवाईसी करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




