Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMalaria Cases Rise Father and Son Both Test Positive in Jalalpur
जीवन में धर्म की अभिव्यक्ति संस्कारों के माध्यम से ही होती है: सपन मुखर्जी

जीवन में धर्म की अभिव्यक्ति संस्कारों के माध्यम से ही होती है: सपन मुखर्जी

संक्षेप: Etah News - मंगलवार को जलालपुर सांथल के 15 वर्षीय शिवांशु और उनके पिता राजीव मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। शिवांशु को तेज बुखार के चलते मेडिकल कालेज लाया गया, जहां जांच में वह भी मलेरिया पॉजिटिव निकला। गाजीपुर पहोर के...

Tue, 12 Aug 2025 09:45 PMNewswrap हिन्दुस्तान, एटा
share Share
Follow Us on

मंगलवार को संचारी वार्ड में भर्ती हुए मलेरिया पॉजिटिव जलालपुर सांथल निवासी 15 वर्षीय शिवांशु पुत्र राजीव जांच में मलेरिया पॉजिटिव निकला है। उनके पिता राजीव भी शनिवार को मलेरिया पॉजिटिव होने के कारण वार्ड में भर्ती है। वह अपने पिता के साथ ही मेडिकल कालेज आया। जहां उसको भी तेज बुखार आने पर जांच करायी गई। जांच में पुत्र शिवांशु भी मलेरिया पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद वार्ड में भर्ती पिता-पुत्र को उपचार दिया जा रहा है। इसके अलावा गाजीपुर पहोर निवासी 19 वर्षीय ज्ञानसिंह पुत्र सरवेन्द्र सिंह मलेरिया पॉजिटिव निकले है। उनको दो दिन से बुखार आ रहा। उन्होंने सोमवार को मेडिकल कालेज में पहुंचकर जांच करायी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जांच में वह मलेरिया पॉजिटिव निकले है। मेडिकल कालेज के संचारी वार्ड में अब तक 40 से अधिक बुखार रोगियों को मलेरिया पॉजिटिव होने पर उपचार देने का काम किया गया है।