प्रदेश की बिजली व्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगा थर्मल पॉवर प्लांट
Etah News - उत्तर प्रदेश में जवाहर तापीय विद्युत परियोजना 09 साल बाद तैयार हो चुका है। यह थर्मल पॉवर प्लांट फरवरी 2025 से 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू करेगा। इससे प्रदेशभर में बिजली की समस्या कम होगी और एटा को...

उत्तर प्रदेश में बिजली समस्या को कम करने के लिए जवाहर तापीय विद्युत परियोजना 09 साल बाद बनकर तैयार हो चुका है। नववर्ष 2025 के फरवरी माह से इस थर्मल पॉवर प्लांट में फुल क्षमता के साथ बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा। जिसे ग्रिड के माध्यम से प्रदेशभर में सप्लाई किया जाएगा। सोनभद्र के बाद प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा कारखाना है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कोरियन कंपनी दूसान के माध्यम से 22 दिसंबर 2016 को जवाहर तापीय विद्युत परियोजना का निर्माण का शुरू किया था। राज्य सरकार की पहली इस ग्रीन फील्ड विद्युत परियोजना को बनने में कोरियन कंपनी को पूरा आठ वर्ष का समय लगा हैं। पॉवर प्लांट निर्माण एवं बिजली उत्पादन में अनेकों प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के बाद प्लांट वर्ष 2025 में पूरी क्षमता के साथ 1320 मेगावाट बिजली बनाने के तैयार हो चुका है। पॉवर प्लांट के चीफ इंजीनियर एवं अधिकारियों के अनुसार फरवरी 2025 से थर्मल पॉवर प्लांट की दोनों यूनिट में पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पॉवर प्लांट की पहली यूनिट में सितंबर 2024 से ही फुल क्षमता के साथ 660 मेगावाट कामर्शियल बिजली उत्पादन करने के साथ मैनपुरी और ग्रेटर नोएडा ग्रिड में भेजा जा रहा है। जबकि दूसरी यूनिट में फुल क्षमता 660 मेगावाट बिजली उत्पादन ट्रायल हो चुका है। दोनों यूनिट में फरवरी माह से फुल क्षमता के साथ 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन कर प्रदेश भर में सप्लाई किया जाएगा। इससे लोगों को गर्मियों के दिनों में भी भरपूर बिजली मिल सकेगी। बिजली कारखाने के नाम से एटा की पहचान मिलेगी।
पॉवर प्लांट के महत्वपूर्ण बिन्दु
जवाहर तापीय विद्युत परियोजना में हर दिन 31.68 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।
12320.43 करोड़ की लागत से 350 हेक्टेयर भूमि पर बना है थर्मल पॉवर प्लांट।
बिजली बनाने के लिए पॉवर प्लांट में हर दिन हो रही 38 क्यूसेक पानी खपत।
प्लांट से 765 केवीए बिजली मैनपुरी एवं ग्रेटर नोएडा ग्रिड के माध्यम से प्रदेश भर में दी जाएगी।
2025 में एटा के लोगों को उम्मीद
एटा की जनता पिछले 30 वर्ष से एटा-कासगंज रेल लाइन विस्तार की मांग करते आ रहे थे। वर्षों मांग करने के बाद 23 जुलाई 2024 को केंद्र सरकार ने इस विशेष रेल लाइन परियोजना को मंजूरी देने के साथ बजट स्वीकृत किया है। 2024 में मंजूरी मिली है अब उम्मीद है 2025 में निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।- उमेश पुंढीर, कारोबारी एटा।
वर्ष 2024 एटा-कासगंज रेल लाइन विस्तार के मामले में ऐतिहासिक रहेगा। इसी साल में जिले के लोगों को 29 किमी रेल लाइन निर्माण शुरू होने की खुश खबरी मिल थी। नए साल में उम्मीद है कि एटा-कासगंज रेल लाइन का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। इस रेल लाइन के बनने के बाद एटा के विकास को पंख लगेंगे। - मुकेश राजपूत, एडवोकेट
नया साल एटा वासियों को रेल लाइन विस्तार के लिए काफी उम्मीदे लेकर आ रहा है। इसका मुख्य कारण है कि वर्ष 2024 में एटा-कासगंज रेल लाइन निर्माण को मंजूरी मिलने के साथ बजट भी स्वीकृत हो चुका है। अब 2025 में निर्माण कार्य ही प्रारंभ होना है। एटा की जनता रेल लाइन निर्माण की वर्षों से प्रतीक्षा कर रही है। आगामी वर्षों में सपना साकार होने की ओर लग रहा है।-अतुल राठी, नगर अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल एटा।
जवाहर तापीय विद्युत परियोजना बनने से प्रदेश के अनेकों उद्योगों के साथ लाखों घरेलू एवं कामर्शियल उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली मिल सकेगी। इस परियोजना के बनने से सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। यह बिजली कारखाना एटा को देशभर में नई पहचान दिलाएगा। एटा बिजली का नया हब कहलाया जाएगा।-मनोज पचौरी, शिक्षक एटा।
एटा का जवाहर थर्मल पावर प्लांट प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बिजली उत्पादन कारखाना बना है। इस पावर प्लांट में बनने वाली बिजली प्रदेश के ऊर्जा प्रबंधन में नई क्रांति लेकर आएगी। एटा में बिजली का उत्पादन होने से विकास कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है। गर्मी में लोगों को बिजली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।--अजय चतुवेर्दी, उद्योगपति
सभी के नाम से फोटो हैं। अजय चतुर्वेदी, मनोज पचौरी, उमेश पुंढीर, अतुल राठी, मुकेश राजपूत एडवोकेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।