इंस्पायर योजना को आवेदन करने में मंडल में दूसरे स्थान पर
Etah News - इंस्पायर योजना वर्ष 2025-26 के लिए 30 सितंबर तक एटा अलीगढ़ मंडल ने 4015 छात्रों के 829 विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन पत्र दाखिल किए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के 267...

इंस्पायर योजना वर्ष 2025-26 के लिए शासन से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए है। 30 सितंबर तक हुए आवेदन पत्रों के मामले में एटा अलीगढ़ मंडल में दूसरे स्थान पर रहा है। जनपद के 829 विद्यालयों के 4015 छात्र-छात्राओं ने योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र दाखिल किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इंस्पायर योजना में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 25 राजकीय विद्यालयों के 125, सहायता प्राप्त 54 विद्यालयों के 270, एक संस्कृत विद्यालय के पांच, 166 वित्तविहीन के 762, सीबीएसई-आईसीएसई के 21 विद्यालयों के 95 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन पत्र किये हैं। इस तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग के 267 विद्यालयों ने 1257 आवेदन पत्र ऑनलाइन किये हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक अलीगंज के 104 विद्यालयों के 517, अवागढ़ के 54 में 266, जैथरा के 77 स्कूलों में 369, जलेसर के 59 में 259, मारहरा के 52 स्कूलों में 254, निधौली कलां के 66 में 316, सकीट के 71 स्कूलों में 349, शीतलपुर के 79 स्कूलों में 392 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किये हैं। उन्होंने बताया कि आठ ब्लॉक के 562 परिषदीय विद्यालयों में 2758 आवेदन हुए है। इस प्रकार कुल मिलाकर 829 विद्यालयों के 4015 छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। यह आंकड़ा मंडल में दूसरे स्थान पर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




