ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटापानी में डूबने से हुई थी मासूम की मौत

पानी में डूबने से हुई थी मासूम की मौत

पानी में डूबने से मासूम की मौत हुई थी। यह खुलासा गुरूवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ...

पानी में डूबने से हुई थी मासूम की मौत
हिन्दुस्तान टीम,एटाThu, 26 Mar 2020 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पानी में डूबने से मासूम की मौत हुई थी। यह खुलासा गुरूवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जिला कासगंज थाना ढोलना के गांव मरूकपुर निवासी पुरूषोत्तम सिंह का चार वर्षीय बेटा रितिक 21 मार्च को घर से खेलते-खेलते निकल गया था। उसके बाद से पता नहीं चला। घरवालों ने तलाश किया। बाद में थाना ढोलना में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार दोपहर हजारा नहर में कुछ लोगों ने बालक का शव बहता हुआ देखा और पुलिस को जानकारी दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरूवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की मौत पानी में डूबने से होना आया है। मासूम को पानी में फेंका गया या फिर खुद ही गिर गया। पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें